उत्तरकाशी : नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट के वार्ड 06 से निर्दलीय प्रत्याशी संतोषी राणा को मिला टॉर्च चुनाव निशान

by intelliberindia
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण): नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट उत्तरकाशी के वार्ड नंबर 06 से संतोषी राणा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा की है। हर वर्ग और मोहल्ले से मिल रहे भरपूर समर्थन के कारण उन्हें अपनी जीत का पूरा भरोसा है। उन्होंने वार्ड मे निवासरत मतदाताओं से अपील की है कि इस चुनाव में एक साधारण महिला के साहस और सेवा भावना को पहचानें। मुझे अपना समर्थन और आशीर्वाद दें, ताकि मैं आपके विश्वास को सार्थक बनाते हुए अपने वार्ड का विकास कर सकूं। आपका एक वोट बदलाव की दिशा में एक कदम है। उन्होंने सभाषद पद हेतु टॉर्च चुनाव चिन्ह पर अधिक से अधिक मत देकर विजयी बनाने की अपील की।

Related Posts