52
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने वर्चुअल माध्यम से ई-ऑफिस और ऑनलाइन फाइलिंग की समीक्षा बैठक लेते हुए आवश्य दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों से ई-ऑफिस संचालन की प्रगति बढ़ाने तथा फाइल का संचालन ऑनलाइन माध्यम से करने के निर्देश दिये। उन्होंने सख्त निर्देश दिये कि जो विभाग ई-ऑफिस के संचालन के संबंध में लापरवाही बरतेंगे तो संबंधित के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने निर्देशित किया कि अगली बैठक में जिस विभाग की ऑनलाइन ऑफिस संचालन की प्रगति संतोषजनक नहीं रहेगी तो सक्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जिला विकास अधिकारी को नियमित रूप से ई-ऑफिस संचालन की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।