54
रुद्रप्रयाग : केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत के निधन पर प्रभारी जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने शोक संवेदना व्यक्त की तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की है। उन्होंने परिजनों को असहनीय दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए भी भगवान कामना की है। उन्होंने कहा कि हमने एक कुशल राजनेता एवं लोकप्रिय जन नेता को खो दिया है, जिसकी भरपाई की जानी संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि विधायक शैला रानी रावत क्षेत्र के विकास एवं क्षेत्रीय जनता की समस्याओं के निदान के लिए हर संभव प्रयास करती रही।
केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत के निधन पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती ने भी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा परिजनों को इस दुःख की घड़ी में दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। उन्होंने कहा कि विधायक के निधन का अत्यंत पीड़ादायक समाचार है। उनकी कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा के प्रति समर्पण भाव को सदैव याद रखा जाएगा। विधायक के निधन पर पूरे जनपद एवं केदारनाथ घाटी में शोक की लहर है तथा सभी जन प्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा विधायक के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की है।