भीषण गर्मी को देखते हुए भारत विकास परिषद ने राहगीरों को पिलाया शर्बत

by intelliberindia
 
कोटद्वार । भारत विकास परिषद कोटद्वार के तत्वावधान मे शीतल बुरांश शर्बत वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर 6 हजार राहगीरों को शर्बत पिलाया गया। रविवार को रोडवेज बस स्टैंड में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद के अध्यक्ष सेवकराम मानुजा ने किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आने जाने वाले राहगीरों को भीषण गर्मी मे जल पिलाना राहत देने का कार्य होता है यही बड़ी सेवा है । इस अवसर पर शीतल बुरांश शर्बत का छबील लगाकर आने जाने वाले, लगभग 6 हजार राहगीरो को शर्बत पिलाया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक विवेक अग्रवाल थे। इस अवसर पर अध्यक्ष सेवकराम मानुजा, सचिव राकेश मित्तल, कोषाध्यक्ष चन्द्रमोहन सिंह रावत,  संयोजक विवेक अग्रवाल, सुनील गुप्ता ,राजेन्द्र जखमोला ,राजदीप माहेश्वरी, बीना मित्तल, गोपाल बंसल, विष्णु अग्रवाल, सुभाष नैथानी, विजय जैन, कैलाश अग्रवाल, श्रीकृष्ण सिंघानिया, संजय अग्रवाल, अनूप बड़थ्वाल, द्वारिका प्रसाद अग्रवाल, राजबाला अग्रवाल, निधी गुप्ता,मीनाक्षी शर्मा, राधेश्याम  शर्मा इत्यादि सदस्यों का सहयोग रहा ।

Related Posts