इस शताब्दी वर्ष में संघ अपनी विचारधारा की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचायेगा – अजय

by intelliberindia

गोपेश्वर (चमोली)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चमोली के प्रचार विभाग की ओर से बुधवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में पत्रकार मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें संघ के आगामी कार्यक्रमो में प्रचार विभाग की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए जिला प्रचार प्रमुख अजय ने कहा कि यह वर्ष संघ का शताब्दी वर्ष है। संघ के सौ वर्ष पूरे होने पर प्रचार विभाग गांव-गांव तक अपने साहित्य के माध्यम से लोगों को संघ के बारे में जानकारी देना है।

जिला प्रचार प्रमुख ने कहा कि इस शताब्दी वर्ष में संघ की ओर से वैचारिक स्तम्भ साहित्य लेखकों से सम्पर्क कर उनके  लेखों को संघ की पत्रिकाओं के माध्यम से जन-जन तक पहुंचा कर संघ विचार को आगे बढ़ाना है। इस बार संघ अपनी योजना के अनुसार प्रत्येक खंड और नगर में तीन दिवसीय प्रारम्भिक वर्ग आयोजित कर रहा है, जिसमें 15 वर्ष से 65 वर्ष आयु वर्ग तक के  विद्यार्थी और व्यवसायी  प्रशिक्षण में भाग ले सकते जनपद चमोली  के चार खंडों और दो नगरों में से गोपेश्वर नगर में यह प्रशिक्षण 29 मार्च से 31 मार्च तक होगा। साथ ही 30 मार्च को नगर के स्वयं सेवकों की ओर से चैत्र नव वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर नगर में पथ संचलना किया जायेगा इस अवसर पर नगर प्रचार प्रमुख राकेश, डा. दीपक, गुरूवेंद्र आदि मौजूद थे।

 

Related Posts