देहरादून : उत्तराखंड की बेटियों ने महिला प्रीमियर लीग (WPL 2025) 2025 में अपने प्रदर्शन से क्रिकेट की दुनिया में नया इतिहास रच दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम से चार खिलाड़ी खेल रही हैं, और सभी अपनी बेहतरीन खेल प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। ऑलराउंडर राघवी बिष्ट अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़ रही हैं, जबकि एकता बिष्ट, प्रेमा रावत और स्नेह राणा अपनी घातक गेंदबाजी से विरोधी टीमों के विकेट उड़ा रही हैं।
उत्तराखंड से क्रिकेट की नई उड़ान
उत्तराखंड की बेटियों ने डब्ल्यूपीएल में जो मुकाम हासिल किया है, वह सिर्फ खेल का प्रदर्शन नहीं, बल्कि हर उस लड़की के लिए प्रेरणा है जो बड़े सपने देखती है। यहां से आगे निकलकर भारतीय टीम तक पहुंचने का सपना इन बेटियों की आंखों में चमक रहा है। जिस राज्य से कभी क्रिकेट को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता था, वहां की बेटियां अब बड़े मंचों पर अपना परचम लहरा रही हैं।
एकता बिष्ट
महिला क्रिकेट के इतिहास में एकता बिष्ट ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है। 39 साल 9 दिन की उम्र में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट झटके, जिससे वे महिला टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र में विकेट लेने वाली क्रिकेटर बन गई हैं। एकता ने WPL 2025 में अब तक 6 मैच खेलकर 3 विकेट और 14 रन बनाए हैं। उनका अनुभव और जुझारूपन आरसीबी के लिए बहुत काम आ रहा है।
राघवी बिष्ट की शानदार बल्लेबाजी
आरसीबी के लिए खेल रही राघवी बिष्ट अपनी बल्लेबाजी से टीम को मजबूती दे रही हैं। उन्होंने अब तक 6 मैचों में 81 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 100 का रहा। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेली गई 33 रनों की पारी उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। राघवी की बल्लेबाजी ने साबित कर दिया कि उत्तराखंड की बेटियां किसी से कम नहीं हैं।
स्नेह राणा ने मौके को बनाया अवसर
आरसीबी की स्टार प्लेयर श्रेयंका पाटिल के चोटिल होने के बाद उत्तराखंड की ऑलराउंडर स्नेह राणा को टीम में जगह मिली, और उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया। उन्होंने अब तक 3 मैचों में 3 विकेट लिए हैं। यूपी वारियर्स के खिलाफ उन्होंने 27 रन देकर 3 विकेट झटके, जो डब्ल्यूपीएल में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
प्रेमा रावत ने दिखाया दमखम
डब्ल्यूपीएल 2025 की नीलामी में 1.20 करोड़ की बोली में आरसीबी से जुड़ी प्रेमा रावत ने भी अपने खेल से सबको प्रभावित किया है। उन्होंने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 26 रन देकर एक विकेट लिया और साबित किया कि वे बड़े मौकों की खिलाड़ी हैं।
उत्तराखंड की बेटियां
उत्तराखंड की बेटियों का जलवा सिर्फ आरसीबी तक ही सीमित नहीं है। नंदिनी कश्यप दिल्ली कैपिटल्स की टीम में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज शामिल हैं, हालांकि उन्हें अभी मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला है। गुंजन भंडारी गुजरात जायंट्स की टीम में हैं और अमीशा बैखंडी मुंबई इंडियंस की नेट बॉलर के रूप में अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं।