भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ओवर ऑल प्रदर्शन में छात्र वर्ग में प्रफुल्ल एवं छात्रा वर्ग में तनूजा चुने गए चैम्पियन

by intelliberindia
 
 लैंसडौन । भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल का 50वॉ वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुक्रवार को सफलतापूर्वक समापन हो गया। वार्षिक क्रीड़ा समारोह के समापन कार्यक्रम में  महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. लवनी रानी राजवंशी एवं  प्रो. जानकी पवार प्राचार्य राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरित किये गये। इस मौक़े पर क्रीड़ा प्रभारी डॉ. आरके द्विवेदी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया गया ।
आज दूसरे दिन महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित वार्षिक क्रीड़ा समारोह के अंतिम दिवस की प्रतियोगिताएं में 800 मीटर दौड़ प्रफुल्ल नेगी, प्रियांशु नेगी, एवं आदित्य भंडारी एवं छात्रा वर्ग में साक्षी, स्नेहा व सोनम क्रमशः प्रथम द्वेतीय एवं तृतीय रहे। ऊंची कूद में तनूजा, फुरकाना, आयुषी व छात्र वर्ग में प्रियांशु, आदित्य, निषेद क्रमशः रहे तथा लंबी कूद में तनूजा, साक्षी व सोनम व छात्र वर्ग में अमित, आदित्य, व सावन क्रमशः प्रथम, द्वीतीय एवं तृतीय रहे। प्रफुल्ल नेगी को छात्र चैमपियन व छात्रा वर्ग में तनूजा को चुना गया। अंतरमहाविद्यालय प्रतियोगिता टेबल टेनिस स्पर्धा में नार्थ जोन में चुने गये आदित्य को भी इस मौक़े पर पुरुस्कृत किया गया।
क्रीड़ा प्रतियोगिता का सफल संचालन प्राध्यापक डॉ. एसपी मधवाल, डॉ. वीके सैनी, डॉ. डीसी मिश्रा, डॉ. अभिषेक कुकरेती, डॉ. मो. शहजाद, डॉ. अजय रावत, कृतिका, अर्चना, विनीता , संचालन डॉ. उमेश ध्यानी, डॉ. वरुण कुमार, डॉ. पंकज कुमार डॉ. डीसी बेवनी, डॉ. मनोज परमार, डॉ. भगवती प्रसाद पंत, डॉ. श्रद्धा भारती, डॉ. कमल कुमार ने किया इस मौक़े पर प्रशाशनिक अधिकारी राजीव रजवार, आशीष राणा, प्रदीप आदि द्वारा किया गया।






Related Posts