2
चमोली : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद चमोली में 28 जुलाई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए द्वितीय चरण का मतदान किया जाएगा। जनपद में द्वितीय चरण में दशोली, नंदानगर, गैरसैंण, कर्णप्रयाग और पोखरी में मतदान किया जाना है। जिसमें जनपद के एक लाख 80 हजार 232 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
चमोली में द्वितीय चरण में 17 जिला पंचायत सदस्य, 125 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 383 ग्राम प्रधान पदों के लिए मतदान होगा। द्वितीय चरण के मतदान के लिए जिले कुल 88 हजार 221 महिलाएं और 92 हजार 11 पुरुष मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जनपद के दशोली विकासखंड में 3 जिला पंचायत सदस्य, 29 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 67 ग्राम प्रधान के प्रत्याशियों के लिए 15 हजार 523 महिलाएं व 16 हजार 688 पुरुष मतदाता मतदान करेंगे। इसी क्रम में गैरसैंण विकास खंड में 5 जिला पंचायत सदस्यों, 40 क्षेत्र पंचायत सदस्य व 95 ग्राम प्रधानों के लिए मतदान प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। जिसमें 23 हजार 963 महिला व 23 हजार 986 पुरुष मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं नंदानगर में 3 जिला पंचायत सदस्य, 28 क्षेत्र पंचायत सदस्य व 54 ग्राम प्रधान उम्मीदवारों के लिए 14 हजार 82 महिलाएं के साथ 16 हजार 107 पुरुष मतदाता मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे। कर्णप्रयाग में 3 जिला पंचायत, 31 क्षेत्र पंचायत और 94 ग्राम प्रधान के पदों के लिए द्वितीय चरण में मतदान होगा। इस दौरान यहां 28 हजार 653 महिला व 19 हजार 251 पुरुष मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और पोखरी विकास खंड में द्वितीय चरण में 3 जिला पंचायत, 25 क्षेत्र पंचायत और 73 ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवारों की निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होगी। जिसके लिए विकास खंड की 15 हजार 262 महिला और 15 हजार 979 पुरुष मतदाता मतदान करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकार/जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि जनपद में द्वितीय चरण में पांच विकास खंडों में 28 जुलाई को मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। सभी स्थानों पर सुचारु और शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया आयोजित करने के लिए पोलिंग पार्टियों के साथ ही सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर दी गई है।