डुंडा : स्काउट गाइड ब्लॉक कार्यकारिणी की बैठक आयोजित, लिए गए अहम निर्णय

by intelliberindia
 
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण):  भारत स्काउट्स गाइड्स उत्तराखंड, जनपद- उत्तरकाशी के विकासखंड- डुण्डा की समस्त विद्यालयों के स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन की एक दिवसीय बैठक, स्वर्गीय लखीराम सजवाण राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज- डुण्डा में आहूत की गई‌। बैठक में शिक्षा सत्र 2023- 24 में पंजीकरण की स्थिति, राज्य पुरस्कार जांच शिविर, तृतीय सोपान जांच शिविर, स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स तथा अधिक से अधिक ऑनलाइन पंजीकरण कराने पर सभी सदस्यों द्वारा सहमति व्यक्त की गई। संचार क्रांति के इस युग में स्काउट गाइड की अधिकांश गतिविधियां भी अब ऑनलाइन प्रारंभ हो चुकी है जिसमें  ‘OYMS’ ओ वाई एम एस यानि ऑनलाइन यूथ मैनेजमेंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम द्वारा स्काउट गाइड्स स्वयंसेवी, स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन, विद्यालय में स्थापित इकाइयों का ऑनलाइन पंजीकरण का कार्य भी गतिमान है।
ब्लॉक सचिव  मंगल सिंह पंवार ने बताया कि इस वर्ष ब्लॉक में बेसिक स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन कोर्स राज्य पुरस्कार जांच शिविर द्वितीय सोपान जांच शिविर एवं तृतीय सोपान जांच शिविर ग्रीष्मावकाश के बाद संचालित किए जाएंगे। एवं वही प्रतिभागी प्रशिक्षण में भाग ले सकेंगे जिनका ऑनलाइन पंजीकरण होगा बैठक में जिला संगठन आयुक्त युद्धवीर सिंह राणा द्वारा स्काउट की संपूर्ण गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया गया। तथा राइका डुण्डा के प्रधानाचार्य एस डी उनियाल जी के द्वारा समस्त स्काउट गाइड कैप्टन को शुभकामनाएं दी गई उन्होंने कहा कि विकास खंड डुण्डा में स्काउट गाइड संस्था बहुत ही बेहतरीन कार्य कर रही है। स्काउट संस्था को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, सामुदायिक सहभागिता, क्लाइमेट चेंज, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एकल उपयोग प्लास्टिक को कम करने संबंधी गतिविधियों पर  ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
बैठक में स्काउट मास्टर एवं राजकीय शिक्षक संघ की के ब्लॉक मंत्री संजीव डोभाल ने कहा कि स्काउट गाइड की गतिविधियों को व्यवहारिक तौर पर संचालित करना चाहिए ताकि बच्चों में सकारात्मक प्रतियोगिता की भावना विकसित हो सके। अपने संबोधन में राइका कमद से श्री बचन सिंह राणा ने कहा कि स्काउट में जो भी गतिविधि हो उसकी; विधिवत योजना सदन में रखी जानी चाहिए तथा क्रियाकलापों को स्काउट गाइड ग्रुप के माध्यम से प्रचारित एवं प्रसारित भी किया जाना चाहिए। बैठक मैं श्री सुरेंद्र उनियाल प्रधानाचार्य- राइका डुण्डा, गंभीर सिंह, सुमनलता भट्ट, प्रमिला परमार, मकानी भंडारी, शीला सेमवाल, आरती गौड़, सुरेश भंडारी, धर्मेंद्र सिंह रावत, अंकित रावत, डॉ अनिल नौटियाल, चिरंजीलाल राही, युद्धवीर सिंह राणा, संजीव कुमार डोभाल, धर्मेंद्र सिंह रावत, विपेंद्र मराठा, नीलम बनानी, अनीता शाह,  बचन सिंह राणा, बचन सिंह राणा एवं राजेश जोशी तथा ब्लॉक सचिव मंगल सिंह पंवार  उपस्थित रहे।


Related Posts