जन जागरूक रैली के माध्यम से 38वां राष्ट्रीय खेलों का महत्व बताया

by intelliberindia
पौड़ी : 38वें राष्ट्रीय खेलों के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला खेल विभाग पौड़ी द्वारा जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में विभिन्न खेल प्रेमियों ने भाग लिया और खेलों के प्रति अपनी उत्साही भागीदारी दिखाई। इस दौरान रैली खेल कार्यालय से एजेंसी चौक, बस स्टेशन से होते हुए पुनः खेल कार्यालय पहुंची।
  जिला खेल अधिकारी संदीप डुकलान ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 जनवरी से देहरादून में 38वां राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस रैली का उद्देश्य लोगों को खेलों के महत्व के बारे में जागरूक करना है, ताकि समाज में खेलों के प्रति जागरूकता और उत्साह बढ़े। रैली के माध्यम से इस आयोजन का संदेश व्यापक रूप से लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की गई, ताकि आगामी खेलों का सफल आयोजन हो सके और अधिक लोग इसमें भाग लें। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी खेल विभाग गंगा प्रसाद, वरिष्ट सहायक शुभम रावत व विनोद कुकरेती, सुनील रावत व विभिन्न खेलों के खिलाड़ी उपस्थित थे।
 




Related Posts