उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर: आज 5 पर्वतीय जिलों में बारिश, 4000 मीटर ऊंचाई पर बर्फबारी की संभावना

by intelliberindia

देहरादून : पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड के मौसम में देर रात से बदलाव शुरू हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक रोहित थपलियाल ने बताया कि आज बुधवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के कुछ क्षेत्रों में बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है।

4000 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है। इसके अलावा अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में भी कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। पर्वतीय क्षेत्रों में शीत लहर चलने और मैदानी इलाकों में कोहरा छाने से ठंड में इजाफा होगा।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश होने की भी आशंका है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और पर्वतीय जिलों में ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है।

6 नवंबर से मौसम शुष्क रहेगा और बारिश-बर्फबारी की गतिविधियां थम जाएंगी। प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से सतर्क रहने, गर्म कपड़े रखने और कोहरे के कारण वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की अपील की है।

मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी करते हुए कहा कि पर्वतीय मार्गों पर फिसलन बढ़ सकती है। बदरीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से तापमान में और कमी आएगी। मैदानी क्षेत्रों में सुबह-शाम घना कोहरा रहने से दृश्यता प्रभावित हो सकती है।

Related Posts