पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के विकासखंड पोखरी में निगोल नदी पर शरारती तत्त्वों के द्वारा लगातार ब्लीचिंग पाउडर डालकर जलीय जंतुओं को समाप्त किया जा रहा है वन विभाग की सख्ती के बावजूद भी शरारती तत्व लगातार जलीय जंतुओं को समाप्त करने पर लगे हुए है। भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पाल भंडारी ने कहा शरारती तत्वों के द्वारा लगातार निगोल नदी पर ब्लीचिंग पाउडर के जरिए बड़े स्तर पर जलीय जंतुओं को समाप्त किया जा रहा है. शरारती तत्वों के द्वारा 2 किलोमीटर निगोल नदी पर ब्लीचिंग पाउडर के जरिए हजारों मछलियों को समाप्त किया गया है इस सम्बन्ध में वन क्षेत्राधिकारी अधिकारी को भी अवगत कराया गया है।
इधर, वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने बताया निगोल नदी पर शरारती तत्वों के द्वारा जो हरकत की जा रही है निगरानी के लिए वन कर्मियों की टीम बनाई गई है जो भी इस प्रकार के कार्य करते हुए पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। निगोल नदी पर किसी भी प्रकार का अवैध कार्य करने नहीं दिया जाएगा।