48
कोटद्वार। इंस्टीट्यूट ऑफ हास्पीटेलिटी मैनजमैंट एंड साइंसेज की ओर से भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल में करयिर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को मास्टर डिग्री कोर्स के माध्यम से रोजगार की जानकारी दी गई। रिखणीखाल महाविद्याल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आईएचएमएस के मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डॉ अश्वनि शर्मा ने एमबीए कोर्स की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एमबीए कोर्स करने के बाद छात्रों के रोजगार के अवसर अधिक मिलते हैं, वे सरकारी, गैरसरकारी और मल्टी नेशनल कंपनी में अधिकारी के पद पर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर सिद्धांत नौटियाल ने छात्र-छात्राओं को एमसीए कोर्स की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस कोर्स को करने के बाद छात्र आईटी के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं।
कहा कि आज का दौर आईटी का है, एमसीए करने के बाद छात्र कंप्यूटर इंजीनियर, सॉफ़्टवेयर डेबलपर के तौर पर सरकारी से लेकर मल्टीनेशनल कंपनियों में अपना भविष्य बना सकते हैं। छात्राएं वर्क फ्राम होम कल्चर के माध्यम से भी रोजगार प्राप्त कर सकती हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर विजय पंत ने छात्र-छात्राओं को एमएचएम कोर्स की जानकारी दी। कहा कि विदेश जाने का सबसे आसान माध्यम होटल मैनेजमेंट के कोर्स होता हैं। होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद छात्र-छात्राएं पांच सितारा होटल और रिजार्ट में मैनेजर, रेलवे कैटरिंग में मैनेजर, अध्यापन के कार्य में अपना भविष्य बना सकते हैं।
जनसंपर्क अधिकारी नरेश थपलियाल ने छात्र-छात्राओं को जीवन में आगे बढने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के अंदर आगे बढने का जज्बा होता है, उन्हें सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने रिखणीखाल ब्लॉक की बेटी अंतरराष्ट्रीय धावक अंकिता ध्यानी का उदाहरण देकर छात्रों को जीवन की ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्याल के प्राचार्य डॉ. मनोज उप्रेती, डॉ प्रशांत, डॉ. मनोज नौटियाल, डॉ. विपिन पंवार, डॉ. महेश आर्य, डॉ. अनूप मेवाड़ आदि मौजूद रहे।