51
देहरादून : आखिरकार प्रदेश को पहली महिला मुख्य सचिव मिल गई। 1988 बैच की आइएएस अधिकारी और अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी राज्य की नई मुख्य सचिव होंगी। मुख्य सचिव डा.एसएस संधु का स्थान लेंगी. मुख्य सचिव संधु का कार्यकाल बुधवार 31 जनवरी को समाप्त हो रहा है. राधा रतूड़ी राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव होंगी.
उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव कौन होगा, इस पर बना सस्पेंस खत्म हो चुका है. प्रदेश की नई मुख्य सचिव राधा रतूड़ी होंगी. बता दें कि 31 जनवरी को प्रदेश के मुख्य सचिव की जिम्मेदारी देख रहे सुखबीर सिंह संधू का सेवा विस्तार खत्म हो रहा है. इससे पहले प्रदेश को पहली महिला मुख्य सचिव मिली है. राधा रतूड़ी की गिनती ईमानदार अफसरों में होती है. वह 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं.
बता दें उत्तराखंड में नए मुख्य सचिव को लेकर स्थिति साफ नहीं थी. 31 जुलाई 2023 को रिटायर हो रहे एसएस संधू को केंद्र ने 6 महीने का सेवा विस्तार दिया था, इसको बाद उनकी सेवा विस्तार को लेकर स्थिति साफ हो गई, लेकिन 31 जनवरी को उनका सेवा विस्तार खत्म होने से पहले उनको दोबारा 6 महीने का सेवा विस्तार देने की चर्चाएं चल रही थीं लेकिन ऐसा नहीं हुआ.