कोटद्वार के विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगा – पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी

by intelliberindia
कोटद्वार । नगरनिगम कोटद्वार के मेयर पद पर कांग्रेस की हार के बाद पहली बार सामने आये पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कांग्रेस संगठन के दो फाड़ पर जमकर नाराजगी जताते हुए अपने मन की भड़ास भी निकाली। उन्होंने कहा कि कोटद्वार में जब तक मेडिकल कॉलेज, लालढांग-चीलरखाल रोड, टाइगर सफारी और कण्वाश्रम का विकास नहीं होगा वे हमेशा संघर्ष करते रहेंगे।
रविवार को एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से रूबरू होते हुए पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि हार का ठीकरा अब उनके सर फोड़ा जा रहा है कि मैंने और मेरे समर्थकों ने कांग्रेस के लिए काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष और मेयर प्रत्याशी द्वारा उन्हें चुनाव से संबंधित कार्यक्रम की कभी भी कोई जानकारी नहीं दी जाती थी। बड़े नेताओं या स्टार प्रचारकों के कोटद्वार आने की सूचना भी उन्हें नहीं दी गई इसके बावजूद कांग्रेस के सभी कायकर्ताओं ने चुनाव लड़ाया और इसी का परिणाम है कि कांग्रेस को लगभग 24 हजार वोट प्राप्त हुए।
कहा कि उन्होंने महानगर कांग्रेस और जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों को हमेशा एकजुट होने की सलाह दी, लेकिन जिलाध्यक्ष हर बार इसकी अनदेखी करते रहे। कहा कि मान-सम्मान से बढ़कर कुछ नहीं है और कुछ लोग लम्बे समय से उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास करते आ रहे हैं इसलिए अब मीडिया के सामने अपना पक्ष रखने के लिए आना पड़ा। नेगी ने कहा कि मेयर के शपथ ग्रहण समारोह में मुझे भी बुलाया गया था इसलिए वहां मौजूद था इस पर भी मेरी छवि को खराब करने का प्रयास किया गया जो पूरी तरह से अनुचित है। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष संजय मित्तल, महिला जिलाध्यक्ष रश्मि पटवाल सहित कांग्रेस के जीते हुए सभी पार्षद व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं।

Related Posts