शिक्षक रह चुकी हूं, पढ़ाई का महत्व समझती हूं – विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण

by intelliberindia

कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा के कोटद्वार – नजीबाबाद मार्ग पर स्थित आर्य कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । कार्यकम में विद्यालय प्रबंधक आनंद प्रकाश, प्रधानाचार्य रेनू नेगी द्वारा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी का आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी द्वारा अपनी विधायक निधि के ₹09.90 लाख से कोटद्वार की छत की ग्राउटिंग एवं छत की बाउंड्रीवाल का कार्य किया गया ,जिससे छत के स्थिति में सुधार हुआ है । इस से पूर्व में उन्होंने हमारे विद्यालय को 150 जोड़ी फर्नीचर दिए थे , साथ ही उन्होंने बीएल के माध्यम से विज्ञान, प्रौद्योगिक इंजीनियरिंग एवं गणित प्रयोगशाला भी खुलवाई । उन्होंने बताया खुद भी अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी एक शिक्षक रही है इसलिए वह हमारी तकलीफ समझ सकती है ।

ऋतु खण्डूडी ने अपने संबोधन में विद्यालय के सभी स्टाफ का धन्यवाद किया और साथ ही कहा कि विद्यालयों में कार्य करवाना उनकी हमेशा पहली प्राथमिकता रही है । कोटद्वार के विभिन्न विद्यालयों में विकास कार्य चल रहा है । उन्होंने आर्य समाज के लोगों को भी कहा , कि समाज में पढ़ाई को आगे बढ़ाने उनका योगदान है । विद्यालय में पढ़ रही बालिकाओं को उन्होंने मन लगा कर पढ़ाई कर अपना और अपने विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए आशीर्वाद किया। 

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि एक शिक्षक के रूप में अपने पूर्व अनुभव के कारण, वह पढ़ाई और शिक्षा के महत्व को गहराई से समझती हैं।  कहा, “मैंने एक शिक्षक के रूप में काम किया है और मैं जानती हूं कि शिक्षा किसी भी समाज के विकास के लिए कितनी महत्वपूर्ण है। शिक्षा न केवल ज्ञान प्रदान करती है, बल्कि यह युवाओं को सशक्त बनाती है और उन्हें बेहतर भविष्य के लिए तैयार करती है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वह सरकार और शिक्षा विभाग के साथ मिलकर काम करेंगी ताकि राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारा जा सके और हर बच्चे को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल सके।

अपने संबोधन में, उन्होंने शिक्षकों की भूमिका को भी सराहा। उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं और उनके प्रयासों से ही एक बेहतर और शिक्षित समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए समर्पित रहें।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए युवाओं को प्रेरित किया कि वे लगन और मेहनत से पढ़ाई करें और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को नैतिक मूल्यों और संस्कारों का भी ज्ञान होना आवश्यक है ताकि वे अच्छे नागरिक बन सकें और देश के विकास में अपना योगदान दे सकें। इस अवसर पर पार्षद प्रेमा खंतवाल , प्रधान आर्य समाज राजेंद्र गोवर, मंच संचालन सरोज रावत ने करा ।

Related Posts