टिहरी : अनियंत्रित होकर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, पति पत्नी की मौके पर ही मृत्यु

टिहरी : अनियंत्रित होकर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, पति पत्नी की मौके पर ही मृत्यु

टिहरी गढ़वाल। टिहरी गढ़वाल के गजा क्षेत्र के अंतर्गत गजा से खाड़ी की ओर जाते समय लगभग दो किमी आगे गोतर्स के पास एक वैगन आर कार अनियंत्रित होकर लगभग पांच सौ मीटर नीचे गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी हैं। जिसमें सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते हुए एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

दुर्घटना की सूचना मिले पर टिहरी के ढालवाला पोस्ट से एसडीआरएफ की टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंची। दुर्घटनाग्रस्त कार (एचआर 29एई 9491) में दो लोग (एक महिला व एक पुरुष) सवार थे, जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। स्थानीय पुलिस व लोगों द्वारा घटनास्थल से दोनों के शवों को मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवा दिया गया था।

मृतकों के विवरण

  1. प्रीतम सिंह उर्फ पृथा पुत्र मोर सिंह, उम्र 52 वर्ष, निवासी-भलियालपानी, गजा, टिहरी गढ़वाल।
  2. भरोसी देवी पत्नी प्रीतम सिंह, उम्र 40 वर्ष, पता उपरोक्त।