बागेश्वर में चलाया गया विशाल स्वच्छता जागरूकता अभियान, निकाली जन-जागरूकता रैली

by intelliberindia
बागेश्वर :  ’’स्वच्छता ही सेवा-2023’’ के अन्तर्गत आज जिला परियोजना प्रबन्धन इकाई, स्वजल, बागेश्वर द्वारा बागेश्वर नगर के प्रमुख मार्गो में विशाल स्वच्छता जन जागरूकता रैली निकाली गयी। बागेश्वर तहसील परिसर में 81वीं यू0के0 एन0सी0सी0 बटालियन के कैडेट, विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं, नगरपालिका परिषद बागेश्वर, रेडक्रॉस सोसाईटी बागेश्वर, स्वजल बागेश्वर एवं अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों ने एकत्रित हो कर नगर के प्रमुख मार्गों में जन-जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसमें एन0सी0सी0 के कैडेट्स द्वारा- ’स्वच्छ भारत, सुन्दर भारत’, ’स्वच्छ उत्तराखण्ड, शानदार उत्तराखण्ड’, ’स्वच्छ बागेश्वर, सुन्दर बागेश्वर’, ’सुनो गौर से दुनियां वालों, नदियों में कूड़ा न डालो’, ’यदि हाथ में होगा कपड़े का थैला, नहीं होगा बागेश्वर मैला’ जैसे स्वच्छता का सन्देश देने वाले प्रेरक नारों के माध्यम से जन-जागरूकता की गयी। स्वच्छता जन जागरूकता रैली में सम्मिलित समस्त प्रतिभागियों द्वारा अन्त में श्री बागनाथ मंदिर में एकत्रित होकर मंदिर परिसर में साफ-सफाई की गयी।
उसके बाद स्वच्छता गोष्ठी का आयोजन किया गया। अन्त में सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम का संचालन व समन्वयक मेजर दीप चन्द्र जोशी, 81वीं यू0के0 एन0सी0सी0 बटालियन बागेश्वर व 81वीं यू0के0 एन0सी0सी0 बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल वी. के. उप्रेती द्वारा किया। कार्यक्रम में वृक्ष मित्र किशन सिंह मलड़ा, रेडक्रास समिति के अध्यक्ष संजय लाल साह, सचिव, आलोक पाण्डे, लेफ्टिनेंट मोहन सिंह धामी, विक्टर माहन जोशी स्मारक राजकीय इण्टर कालेज, बागेश्वर, राजकीय इण्टर कालेज, मण्डलसेरा, महर्शि विद्या मंदिर, कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर इण्टर कालेज, आनन्दी एकेडमी, विवेकानन्द विद्या मंदिर मण्डलसेरा तथा नेशनल मिशन इण्टर कालेज बागेश्वर के अतिरिक्त जिला पंचायत के सदस्य, ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधि, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, स्वच्छाग्राही, तथा नगर/ग्रामवासियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में लगभग 550 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जिला परियोजना प्रबन्धन इकाई, स्वजल, बागेश्वर द्वारा राजकीय इण्टर कालेज, नाचती में स्वच्छता ही सेवा अभियान, कचरा मुक्त भारत विषयक निबन्ध, कविता, नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें स्कूल के छात्र/छात्राओं द्वारा सुन्दर कविता, निबन्ध लेखन, नारे आदि लिखे गये। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानार्चाय, अध्यापकों व बच्चों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में लगभग 70 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।






Related Posts