HRDA ने अवैध कॉलोनियों पर चलाया चाबुक, सील तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर

by intelliberindia
 
हरिद्वार। जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण विनय शंकर पाण्डेय के आदेशों के क्रम में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। उसी सिलसिले में बृहस्पतिवार को भी अवैध निर्माण/कालोनी को सील करने की कार्रवाई की गयी।
सचिव हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि आज डॉ. अरविन्द व हितबद्ध व्यक्ति आदि द्वारा मिस्सरपुर सत्संग भवन से आगे, निकट बाला जी डेरी, लक्सर रोड हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को पूर्व में सील किया गया था। विपक्षी द्वारा सील को क्षतिग्रस्त किया गया था, जिसके उपरान्त विपक्षी डॉ. अरविन्द व उषारानी के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गई तथा अनाधिकृत कालोनी को सचिव HRDA उत्तम सिंह चौहान, उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा, अधिशासी अभियन्ता  माधवानन्द जोशी, सहायक अभियन्ता  पंकज पाठक एवं पुलिस बल की उपस्थिति में अवर अभियन्ता आकाश जगूडी व प्राधिकरण स्टाफ द्वारा सील किया गया।






साथ ही नरेन्द्र भास्कर द्वारा रोहाल्की रोड बहादराबाद हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी, हितबद्ध व्यक्ति व आदि द्वारा रामानन्द इन्स्टीट्यूट माया विहार के पीछे ज्वालापुर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी दक्षिता एनकलेव एवं हितबद्ध व्यक्ति व आदि द्वारा गंगा विहार के सामने, रामानन्द कॉलेज रोड, ज्वालापुुर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को अधिशासी अभियन्ता माधवानन्द जोशी, अवर अभियन्ता आकाश जगूड़ी, क्षेत्रीय सुपरवाइजर व स्टाफ की टीम ने सील किया।जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष एचआरडीए ने कहा है कि भविष्य में जो भी अवैध प्लाटिंग/अवैध निर्माण आदि में लिप्त पाये जायेगे, उनके खिलाफ इसी तरह नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Related Posts