द्रुत एप से आमजन की मदद करें होमगार्ड के जवान – कमांडेंट निर्मल जोशी

by intelliberindia
 
कोटद्वार । तहसील परिसर के सभागार में आयोजित सेवारत होमगार्ड की बैठक में सुरक्षा तंत्र को मजबूत बनाने में चर्चा की गई । होमगार्ड कमांडेंट निर्मल जोशी ने होमगार्ड के जवानों को उनके कर्तव्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । शुक्रवार को तहसील के सभागार में आयोजित बैठक में कई ब्लाकों के होमगार्ड के जवानों ने प्रतिभाग किया । विभाग की ओर से बनाए गए द्रुत एप के प्रचार-प्रसार सहित कई मामलों पर चर्चा की गई । जिला होमगार्ड कमांडेंट निर्मल जोशी ने कहा कि इस ऐप को विभाग द्वारा लोगों की मदद के लिए बनाया गया है। कहा कि इस एप के माध्यम से लोग किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की जानकारी विभाग को दे सकते हैं । कहा की यदि जवानों को स्वास्थ्य संबंधित कोई सूचना मिलती है तो वह 108 के माध्यम से या निजी वाहन से भी स्वास्थ्य उपचार में भी मदद करा सकते हैं ।

Related Posts