17
कोटद्वार। देश की संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सोमवार को संसद सत्र के दौरान हिंदूओं को लेकर एक विवादित बयान दिया था जिस पर गुरुवार को हिंदू जागरण मंच की स्थानीय इकाई ने रोष व्यक्त करते हुए उपजिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से राष्ट्रपति नेता प्रतिपक्ष पर कार्रवाई करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा है । मंच के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने जो बयान दिया उसकी मंच निंदा करता है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में जिला संयोजक सौरभ गोदियाल, रमेश सिंह, गणेश सिंह, प्रीतम सिंह, प्रवीन रावत, पंकज नेगी, रवींद्र बिष्ट, प्रकाश ढ़ौंडियाल, सोनम गुसाई और शशि रावत आदि थे।