21
कोटद्वार : भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में आज हिन्दी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिकुलपति प्रो. पीएस राणा द्वारा सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पितकर किया गया। प्रो. राणा ने हिन्दी भाषा की मात्रा, उपसर्ग, विसर्ग, हलंत, प्रत्यय, छ्न्द, चौपाई, दोहा, सोरठा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए हिन्दी भाषा का सम्मान करने एवं दैनिक जीवन में इसके उपयोग कर इसके प्रचार व प्रसार पर जोर दिये जाने की अपील की तथा सभी को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दी। छात्र-छात्राओं ने भी हिन्दी दिवस पर अपने-अपने विचार रखे।
कार्यक्रम समन्वयक रक्षन्दा ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की व शिवानी एवं ज्योति ने मंच का संचालन किया। इस अवसर पर फार्मेसी प्राचार्य डॉ. के. सर्वानन, सहा. कुलसचिव अरुण कुमार, राहुल राजपूत, गुरजंट, हर्षित शर्मा, श्वेता डोबरियाल, विकास पाल, सुमन , आकांक्षा धूलिया, मिलन, पिंकी, मीनू, लेखा, अंजलि, साक्षी, शशि, बृजेश, दिव्या, विकास कुमार, जितेन्द्र, सुभाष, प्राची, इतिका, फरहत, हिमांशु, शैलेश, रोहित, आशिमा, शिवानी, कमल, कुसुम , रुपाली आदि सभी शिक्षक, कर्मचारी व छात्र -छात्राएं सम्मिलित हुए। विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह, चेयरपर्सन डॉ. आशा सिंह , डॉ. विभांशु विक्रम सिंह ने सभी शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं व बधाई दी।