51
नैनीताल : UKSSSC मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने एक आरोपी को जमानत दे दी है। आरोपी और लखनऊ की RMS कम्पनी के डायरेक्टर राजेश कुमार चौहान को पत्नी के इलाज के लिए शार्टटर्म जमानत दी गई है। वेकेशन जज न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की एकलपीठ ने मानवता के आधार पर चौहान को बेल दी है। बता दें कि STF की टीम ने उन्हें 27 अगस्त 2022 को गिरफ्तार किया था। चौहान के खिलाफ UKSSSC सचिवालय रक्षक और बीडीओभर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने के जुर्म में केस दर्ज किया था। उनके खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 409 और 120बी के तहत मुकदमा दर्ज किया था। राजेश कुमार चौहान लखनऊ की RMS प्रिंटिंग प्रेस का डायरेक्टर है और इसी प्रेस से उसने पेपर लीक करवाया था।