भू-बैकुंठ बद्रीनाथ धाम में हुई भारी बर्फबारी, अद्भुत अलौकिक तस्वीर आई सामने

by intelliberindia

बद्रीनाथ। हाल ही में भू-बैकुंठ बद्रीनाथ धाम में हुई भारी बर्फबारी ने पूरी घाटी को एक अलौकिक और चांदी जैसी चमकती सफेद चादर से ढक दिया है। धाम में दो से तीन फीट तक बर्फ की मोटी परत जम चुकी है, जिससे मंदिर परिसर के साथ-साथ आसपास के विशाल पर्वत—नीलकंठ और नर-नारायण—भी पूरी तरह हिममग्न होकर अद्भुत सौंदर्य बिखेर रहे हैं। वर्तमान में धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हैं, जिसके चलते वहां की नीरव शांति के बीच केवल पुलिस के मुस्तैद जवान और बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के कुछ अनिवार्य कर्मचारी ही मौजूद हैं, जो इस अत्यधिक ठंड और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी धाम की सुरक्षा का जिम्मा संभाले हुए हैं। यह पूरा क्षेत्र इस समय किसी बर्फीले स्वर्ग जैसा प्रतीत हो रहा है, जहाँ प्रकृति का रौद्र और शांत रूप एक साथ देखने को मिल रहा है।

Related Posts