बागेश्वर : आकाशीय बिजली गिरने से भारी नुकसान, 13 मवेशियों की मौत, पढ़ें पूरी खबर

by intelliberindia

 

बागेश्वर : आकाशीय बिजली गिरने से लेटी गांव में 13 मवेशी मर गए हैं। मवेशियों को चूगाने गए चरवाहे घटना में बालबाल बच गए। उन्होंने पशुपालकों को आपदा के तहत मुआवजा देने की मांग की है। गुरुवार को अपराह्न बाद एकाएक मौमस बदला। तेज हवाएं चली और लेटी गांव के कंपाट नंबर सात में गोजू मंदिर के पास गाय, बैल, बकरियां आदि चूगान कर रही थी। हवाओं से बचने के लिए चरवाहे मंदिर की धरमशाला में चले गए।

एकाएक विशालकाय चीड़ के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे वहां अफरातफरी मच गई। घटना में पान सिंह, गुमान सिंह, दरवान सिंह, मोहन सिंह, चंदन सिंह की एक-एक गाय, जीत सिंह, ललित सिंह, गोविंद सिंह, ठाकुर सिंह, पान सिंह, आन सिंह, मोहन सिंह, जीवन सिंह, राम सिंह, मोहन सिंह के एक-एक बैल मर गए हैं। पूर्व ग्राम प्रधान गोविंद सिंह ने आपदा मद से मुआवजे की मांग की है। इधर, जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने कहा कि पशु चिकित्सक और राजस्व पुलिस घटना की जांच करेगी।

 

Related Posts