स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जिला अस्पताल पौड़ी का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

by intelliberindia
  • सभी मेडिकल सुविधाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है: डॉ. रावत
  • मंत्री ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों का जाना हालचाल
पौड़ी : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जिला चिकित्सालय पौड़ी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मरीजों से बातचीत कर सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। साथ ही उन्होंने तैनात चिकित्सकों से बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल पौड़ी में सभी व्यवस्थाओं को बेहतर किया जा रहा है। यहां पर सभी चिकित्सकों की तैनाती की गयी है। साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पर आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधा देने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने चिकित्सकों से बातचीत करते हुए कहा कि अस्पताल में अन्य जो भी आवश्यकताएं होंगी, उन्हें भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद उन्होंने विकासखंड कोट के देवार स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवार व राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालयों में शैक्षिक गतिविधियों का जायज़ा लिया और छात्र-छात्राओं से बातचीत करते हुए शैक्षणिक स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने शिक्षकों को बच्चों को बेहतर शिक्षा देने पर जोर देने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने विद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाने को कहा।

संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी में छात्रों का उपनयन संस्कार सम्पन्न

 छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य ‘छात्र शिक्षक अभिभावक सम्मेलन’ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।  
 मंत्री ने कहा कि ऐसे संस्कार हमारे सनातन परंपरा की एक महान धरोहर हैं, जिन्हें यह विद्यालय जीवंत बनाए हुए है। यहाँ के छात्र वास्तव में हमारे सनातन धर्म के मुख्य ध्वजवाहक हैं। ऐसे पावन कार्यों से जुड़कर भावी पीढ़ी को संस्कार और शिक्षा दोनों प्राप्त हो रहे हैं। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने मंत्री से विद्यालय को प्रदेश का आदर्श विद्यालय बनाने की मांग की। मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द की इस दिशा में कार्य किया जाएगा।  इस अवसर संस्कृत निदेशक आनन्द भारद्वाज व सहायक निदेशक मनोज सेमल्टी, विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र जुयाल, प्रधानाचार्य अनुसूया प्रसाद आचार्य सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Posts