1
- जनता किसी भी भ्रामक जानकारी पर विश्वास न करें
- जिला अस्पताल को बेहतर ढंग से संचालित किया जाएगा
पौड़ी : जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं व्यापार सभा के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला अस्पताल पौड़ी में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए शासन स्तर पर वार्ता की जा चुकी है। इसी क्रम में मंगलवार से रेडियोलॉजिस्ट डॉ. संजय त्यागी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. हितेन जंगपांगी और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. श्यामकिशोर अपनी सेवाएं देना प्रारंभ करेंगे। इसके अतिरिक्त, अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ, एनेस्थेटिक, हड्डी रोग विशेषज्ञ और फिजिशियन भी रोटेशन पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
डीएम ने बताया कि अस्पताल में टेक्नीशियन स्टाफ पूर्ण रूप से उपलब्ध है और नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति भी शीघ्र पूरी कर ली जाएगी। साफ-सफाई, सुरक्षा और अन्य सेवाओं के लिए कार्मिकों को नगर निकाय की आचार संहिता तक अस्थायी रूप से नियुक्त किया गया है। आचार संहिता समाप्त होने के बाद आउटसोर्सिंग के माध्यम से स्थायी नियुक्तियां की जाएंगी।
जिलाधिकारी ने जनता को आश्वस्त किया कि जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की कोई कमी नहीं होगी। अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध हैं और सभी प्रकार के टेस्ट पूर्व की भांति 2 बजे के बाद भी जारी रहेंगे। साथ ही, आयुष्मान भारत योजना और गोल्डन कार्ड का लाभ मरीजों को मिलता रहेगा। डीएम ने अपील की कि लोग किसी भी भ्रामक जानकारी पर विश्वास न करें। उन्होंने यह भी बताया कि आचार संहिता समाप्त होते ही अस्पताल में सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती कर दी जाएगी। जिलाधिकारीन ने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चिकित्सकों के लिए बेहतर आवास की व्यवस्था भी की जाएगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रवीण कुमार, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ, एसीएमओ डॉक्टर पारुल गोयल, व्यापार सभा के अध्यक्ष विनय शर्मा, सचिव देवेंद्र सिंह रावत सहित मनोज रावत, अरविंद नेगी, अखिलेश आदि उपस्थित थे।