47
कोटद्वार। स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को रेलवे परिसर में आयोजित किया गया । स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बीपी, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, थायराइड, माइग्रेन, अल्सर, कैंसर, अल्जाइमर, गठिया, और हमारी जीवनशैली से जुड़ी हुई विभिन्न प्रकार की बीमारियों के बारे में जानकारी व उनके समाधान दिये गये। बताया कि आज से 40-50 साल पहले यह बीमारियां नहीं थी और आज घर घर में है ये बीमारियों कैसे होती हैं और इन को कैसे ठीक किया जा सकता है साथ ही बताया कि इनके पीछे का कारण क्या है । इनका समाधान क्या है, इसके बारे में बहुत बेहतरीन जानकारी दी गई। इस अवसर पर जगमोहन भाटिया, विजय कुमार महेश्वरी, कमल नेगी, मनोज रावत, रामश्रय, जगदीश सचदेव, रजनी नौटियाल, एसएस रावत, प्रमोद नेगी, मदन सिंह नेगी, पुष्कर सिंह पंवार, मंजू डंगवाल, उपासना भट्ट, दीपिका भंडारी, सुनील वार्गीवार्गी मौजूद रहे।