50
कोटद्वार । विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के हेड हेरिटेज एकेडमी के 11 वें वार्षिकोत्सव समारोह में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्गीय ब्रिगेडियर डेसमंड ई-हेड की प्रतिमा का अनावरण कर किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नई शिक्षा नीति में बच्चों को खुले मन से आगे बढ़ने की छूट है वह अपने पसंद के विषयों का चयन कर सकते हैं एवं अपना करियर संवार सकते हैं। साथ ही नैतिक शिक्षा की आवश्यकता पर भी जोर देते हुए कहा कि बच्चों में अच्छा इंसान बनने के लिए नैतिक मूल्यों को होना अत्यंत आवश्यक है और इसकी जिम्मेवारी स्कूलों पर है। इस अवसर पर मेजर जनरल एसएस अहलावत, उप जिलाधिकारी कोटद्वार प्रमोद कुमार, नगर आयुक्त कोटद्वार किशन सिंह नेगी, बीईओ कोटद्वार मोहम्मद अयाजउद्दीन, वीरेंद्र रावत, सुमन कोटनाला, अनिता आर्य, पूनम खंतवाल, मीना बेंजवाल, प्रीति कुलाश्री, गीता बूढ़ाकोटी, रजत भट्ट, अमित भारद्वाज, मनोज कुंडलिया व अन्य लोग उपस्थित थे।