61
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): जनपद उत्तरकाशी की डुंडा चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल गजपाल सिंह के द्वारा रक्तदान दिवस पर रक्तदान किया गया इनके द्वारा लगातार 27 बार रक्तदान किया जा चुका है। रक्तबीर हेड कांस्टेबल गजपाल सिंह वर्तमान में डुंडा चौकी में तैनात है । उनके द्वारा 2009 से लगातार साल में दो बार रक्तदान किया जाता है । उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से बड़ा कोई दान व पूर्ण कार्य नहीं है। हमारे द्वारा दिया गया रक्त किसी को नया जीवन दे सकता है। हमें रक्तदान आवश्य करना चाहिए। चौकी प्रभारी डुंडा तस्लीम आरिफ व स्टाफ ने उनके द्वारा किए जा रहे रक्तदान की भावना के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।