48
हरिद्वार : मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन को बृहस्पतिवार को विकास भवन रोशनाबाद में, ग्राम प्रधानों, ग्राम प्रधान संगठन, जिला पंचायत सदस्य, जन-प्रतिनिधियों आदि ने, ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित योजनाओं के वित्तीय एवं प्रशासनिक दायित्वों के सफल क्रियान्वयन हेतु ग्राम विकास अधिकारी एवं पंचायत राज विभाग के ग्राम पंचायत अधिकारी में से किसी एक ही अधिकारी द्वारा समस्त योजनाओं के वित्तीय एवं प्रशासनिक दायित्व निर्वहन किये जाने सम्बन्धी 16 जनवरी 2023 एवं खण्ड विकास अधिकारी के अधिकारों को प्रभावी बनाये जाने के दृष्टिकोण से लिये गये ऐतिहासिक सकारात्मक निर्णय के क्रम में, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त, सचिव ग्राम्य विकास, सचिव पंचायती राज को सम्बोधित आभार पत्र/ज्ञापन सौंपा।
आभार पत्र/ज्ञापन में कहा गया है कि समान प्रवृत्ति के कार्य दायित्वों हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की अलग-अलग तैनाती की व्यवस्था केवल उत्तराखण्ड में ही थी तथा शासन द्वारा लिये गये इस ऐतिहासिक निर्णय से जहां एक ओर हितधारकों के अनावश्यक व्यय होने वाले समय एवं धन की बचत होगी, वहीं उत्तरदायी अधिकारी की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित हो पाने के कारण सरकार की जीरो टाॅलरेन्स नीति के तहत अन्त्योदय तक कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित हो पायेगी तथा यह दूरदर्शितापूर्ण निर्णय निश्चित रूप से ग्राम पंचायत स्तर पर सुशासन की स्थापना में मील का पत्थर साबित होगा।
आभार पत्र/ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष प्रधान संगठन विकास खण्ड बहादराबाद विकास चौहान, पिंकी जाटव सदस्य जिला पंचायत सलेमपुर महदूद, डाॅ0 हर्ष कुमार दौलत, प्रमुख क्षेत्र पंचायत लक्सर, समस्त जनप्रतिनिधि-मीनाक्षी ग्राम प्रधान सुल्तानपुर माजरी, मनीष, नीरज कुमार, जुलफकार, प्रधान ग्राम पंचायत निरंजनपुर लक्सर, प्रधान ग्राम पंचायत सेठपुर लक्सर, प्रधान ग्राम पंचायत अकबरपुर लक्सर, प्रधान ग्राम पंचायत ढाढेकी, प्रधान ग्राम पंचायत महाराजपुर खुर्द, प्रधान ग्राम पंचायत अलीपुर, प्रधान ग्राम पंचायत हुसैनपुर, प्रधान ग्राम पंचायत खरंजा कुतुबपुर, प्रधान ग्राम पंचायत औरंगजेबपुर, प्रधान ग्राम सभा खेड़ी खुर्द, ग्राम प्रधान ऐमल बुजुर्ग, प्रधान ग्राम पंचायत वाक्करपुर, प्रधान ग्राम पंचायत ढाढेकी, ग्राम प्रधान मुबारकपुर अलीपुर, ग्राम प्रधान मख्यिाली खुर्द, ग्राम प्रधान महतौली, ग्राम प्रधान भुरनी खतीरपुर, ग्राम प्रधान नेहन्तपुर सेठारी, ग्राम प्रधान खानपुर ब्रह्मपुर आदि प्रमुख थे। इस मौके पर परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण विक्रम सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद थे।