57
हरिद्वार : जनपद हरिद्वार में 20 जुलाई 2023 को चौकी प्रभारी फेरूपुर उनि. वीरेंद्र सिंह नेगी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम नसीरपुर कला में एक घर के अंदर गोकशी हो रही है। सूचना पर फोर्स द्वारा घर पर दबिश देने पर मौके पर मिले दो व्यक्तियों को धर दबोचा गया। मौके से भागे एक व्यक्ति की तलाश जारी हो। घर से 100 किलोग्राम गौमांस तथा गोकशी करने वाले उपकरण बरामद हुए। दर्ज मुकदमा- मु.अ.स. 289/23 धारा- 11/3/5 उत्तराखंड गौ-संरक्षण अधिनियम
पकड़े गए अभियुक्त
- इलियास पुत्र मजनू
- अफजाल पुत्र गफूरा, निवासी ग्राम नसीरपुर कला थाना पथरी हरिद्वार
फरार अभियुक्त का नाम पता
- सावेज पुत्र शकील निवासी नसीरपुर कला थाना पथरी हरिद्वार
बरामदगी का विवरण
- 100 किलोग्राम गौ मांस, 02 छूरी, 01 कुल्हाड़ी,01 इलेक्ट्रॉनिक तराजू
पुलिस टीम
- उनि.वीरेंद्र सिंह नेगी
- कां. 1186 दिनेश
- कां 1428 रविदत
- कां 676 वीरेंद्र चौहान
- हो.गा.संजय यादव