हरिद्वार : थाना जीआरपी ने चोरी के माल के साथ 02 नाबालिक लड़कियो को लिया संरक्षण पुलिस

by intelliberindia
हरिद्वार : थाना जीआरपी हरिद्वार ने चोरी किये गए माल के साथ 02 नाबालिक लड़कियो को लिया संरक्षण पुलिस। 01 सितम्बर 2023 को वादी  निवासी- डंगवीरा, टिहरी गढ़वाल  ने अपने मोबाईल ओप्पो कम्पनी एवं एक लेडीज पर्स जिसमें 2000 रु, आधार कार्ड को 0 सितम्बर 2023 को रेलवे स्टेशन हरिद्वार से चोरी होने के संबंध में दी गई लिखित सूचना के आधार पर थाना जीआरपी हरिद्वार पर मु0अ0सं0-73/23 धारा- 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था।
पुलिस अधीक्षक, रेलवेज अजय गणपति के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज अरुणा भारती के दिशा-निर्देशन में अभियोग उपरोक्त के अनावरण एवं चोरी गए मोबाईल की  बरामदगी के लिए थानाध्यक्ष थाना जीआरपी हरिद्वार के नेतृव में एक टीम गठित की गई । टीम के द्वारा उक्त चोरी गए मोबाईल फोन का IMEI रन कराते हुए मोबाईल में सिम कार्ड नंबर रनिंग पाए जाने पर उक्त नम्बर/IMEI की सीडीआर व लोकेशन ली गई,  मोबाईल संचालित होना पाया गया। उक्त सूचना प्राप्त होने के पश्चात् मोबाईल एवं अन्य सामान की की बरामदगी के लिये गठित टीम के द्वारा आज 02 सितम्बर 2023 को मोबाईल लोकेशन, सीडीआर/CCTV के गहन अवलोकन एवं मुखबीर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन हरिद्वार से दो नाबालिग विधि विरूद्ध बालिकाओं को मय चोरी मोबाइल व अन्य सामान सहित अन्तर्गत धारा- 379/411 IPC  में संरक्षण पुलिस लिया गया ।

पुलिस टीम

  1. उपनिरीक्षक गीता गोला थाना जीआरपी हरिद्वार
  2. उपनिरीक्षक अनुभूति नौटियाल  RPF Post haridwar 
  3. म. कानि. रूपा बिजलवान थाना जीआरपी हरिद्वार
  4. हे. कानि. रविन्द्र गिरि थाना जीआरपी हरिद्वार
  5. कानि. नाथेनियाल भट्टी थाना जीआरपी हरिद्वार
 
 

Related Posts