आत्महत्या करने जा रहे युवक की हरिद्वार पुलिस ने बचाई जान, समझा – बुझाकर किया परिजनों के सुपुर्द, परिजनों ने पुलिस का किया आभार व्यक्त

by intelliberindia

हरिद्वार : नगर कोतवाली पुलिस द्वारा आत्महत्या करने जा रहे एक व्यक्ति का जीवन बचाया है। कल देर रात कोतवाली नगर पर सूचना मिली कि एक व्यक्ति अमरोहा यूपी से नाराज होकर हरिद्वार आया है और आत्महत्या करने जा रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाल भावना कैथोला के निर्देशन में तुरंत खोजबीन करते हुए पुलिस टीम को एक व्यक्ति अमरापुर घाट हरिद्वार पर मिला। जिसने अपना नाम राजकुमार पुत्र इंद्रपाल सिंह निवासी बम्बूगढ़ पंडकी थाना अमरोहा देहात जिला अमरोहा यूपी बताया। व्यक्ति द्वारा बताया कि वह गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या करना चाहता है, इससे पूर्व भी उसके द्वारा एक बार कूदकर आत्महत्या की कोशिश की जा चुकी है किंतु तब भी पुलिस द्वारा बचाया गया था। जिस पर कॉन्स्टेबल रमेश चौहान एवं कान्स्टेबल भागचंद द्वारा उक्त व्यक्ति को अमरापुर घाट से सकुशल बरामद कर समझा-बुझाकर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। अपने परिवार के सदस्य को सकुशल देखकर परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया गया है।

 

Related Posts