47
- हरिद्वार पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली
- बदमाशों द्वारा कल देर रात एक दवा कंपनी में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर मचाई थी दहशत
- अपराधियों पर हरिद्वार पुलिस का कड़क एक्शन, 12 घंटे के भीतर फायरिंग के दो आरोपी दबोचे
- घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में किया गया भर्ती, मौके से फरार 01 आरोपी की तलाश में कॉम्बिंग जारी
- घायल बदमाश आयूष तोमर पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें हैं दर्ज
- घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे कप्तान ने आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही के दिए थे निर्देश
- आरोपियों द्वारा किए गए फायर के छर्रे लगने से कंपनी के गार्ड और सुपरवाइजर सहित 05 हुए थे घायल
- “जो कोई भी पुलिस को चुनौती देगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी :: एसएसपी हरिद्वार”
हरिद्वार : कल देर सांय सिडकुल थाना क्षेत्रांतर्गत कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा दवा कंपनी में घुस कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर कई लोगों को घायल कर दिया जिनको तत्काल मेट्रो अस्पताल ले जाया गया। सनसनीखेज घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी हरिद्वार द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीमें गठित करने हेतु निर्देशित किया गया था साथ ही मेट्रो अस्पताल पहुंचकर घायलों की हाल जाना। एसएसपी के कड़े दिशा-निर्देशन पर पूरे जनपद में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुटी हरिद्वार पुलिस को लगभग 12 घंटे के बाद सफलता हाथ लगी।
आज सुबह लगभग 07:30 बजे हर्बल चौक पर सिडकुल पुलिस को चेकिंग के दौरान 01 बुलेट मोटर साइकिल पर 03 संदिग्ध आते दिखाई दिए जिनको रोकने का प्रयास किया गया जो पुलिस की कड़ी चेकिंग को देखकर चिन्मय कॉलेज की तरफ भागे पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल का पीछा करने पर बाएं तरफ कच्चे रास्ते की ओर भागकर कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल फिसलने से नीचे गिर गए एवं पुलिस पर फायरिंग की जिसपर पुलिस टीम द्वारा जवाबी फ़ायरिंग में दो व्यक्तियों के पैर में गोली लगी व तीसरा व्यक्ति झाड़ियों का फ़ायदा उठाकर फ़रार हो गया जिसकी तलाश जारी है। घायल बदमाशों को पुलिस टीम द्वारा उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ले जाया गया।
क्या था घटनाक्रम
कल बृहस्पतिवार को देर शाम शिवालिक नगर क्षेत्र में राहुल, धनुष, मोहित, विकास अंबरीश आदि कुलदीप बिश्नोई व आयुष तोमर के साथ बैठकर शराब पी रहे थे तभी इनके बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया जो थोड़े ही समय में काफी ज्यादा बढ़ गया। जब राहुल इत्यादि लड़कों को लगा कि माहौल बिगड़ चुका है तो वे लोग वहां से चले गए लेकिन आयुष पक्ष के लड़कों द्वारा इनका लगातार पीछा किया गया और एक प्रमुख दवा कंपनी के गेट के बाहर इन पर फायर कर दिया जिस पर चारे लगने से जब यह लोग घायल हुए तो अपने आप को बचाने के लिए गेट के अंदर चले गए जिस पर आयुष व पक्ष के लड़कों द्वारा गेट के अंदर ही दोबारा इन पर फायरिंग की गई जिसमें बीच बचाव के दौरान कंपनी में काम कर रहे कर्मी भी गोली लगने से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल मेट्रो हॉस्पिटल ले जाया गया।
नाम पता अभियुक्त
- कुलदीप बिश्नोई पुत्र स्वर्गीय सुरेश सिंह निवासी शनिदेव मंदिर के पास रोशनाबाद सिडकुल उम्र 24 वर्ष
- आयुष तोमर पुत्र सत्येंद्र तोमर निवासी ग्राम सिरसाली थाना बिनौली जनपद बागपत उत्तर प्रदेश हाल पता रामधाम कालोनी थाना सिडकुल उम्र 28 वर्ष
आपराधिक इतिहास आयुष तोमर
- मु0अ0सं0 0215/18 PS बड़ौत बागपत, धारा 2/3 उ० प्र० गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधि०
- मु0अ0सं0 1045/17 PS बड़ौत बाग़पत धारा 307 आईपीसी
- मु0अ0सं0 1047/17 PS बड़ौत बाग़पत धारा 411, 414, 420 आईपीसी व 102, 41 सीआरपीसी
- मु0अ0सं0 0466/18 PS बागपत धारा 506 आईपीसी
- मु0अ0सं0 153/17 PS बिनौली बागपत, धारा 506 आईपीसी
- मु0अ0सं0 170/16 PS बिनौली बागपत धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट
- मु0अ0सं0 442/18 PS बिनौली बागपत धारा 307, 452, 504 आईपीसी
- मु0अ0सं0 443/18 PS बिनौली बागपत धारा 25, 27, 3 आर्म्स एक्ट