ओडीएफ प्लस में हरिद्वार जनपद को मिला प्रथम पुरस्कार

by intelliberindia
 
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को अपने आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में हरिद्वार जिले को ओडीएफ प्लस में राज्य में प्रथम पुरस्कार मिलने पर बधाई दी। उन्होंने जहां नगर निगम देहरादून क्षेत्र में विकसित किये गए सिटीजन एप ‘वन स्टॉप सोल्यूशन’ को लांच किया। वहीं हरिद्वार जिले के स्वजल इकाई के परियोजना प्रबंधक केएन तिवारी व नोडल चंद्रकांत मणि त्रिपाठी को प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि ओडीएफ प्लस के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए जनपद हरिद्वार एवं जनपद टिहरी को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सबसे अधिक श्रमदान करने पर यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है। 
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने इस उपलब्धि पर सभी विभागीय कर्मियों, अधिकारियों और ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई दी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश के युवाओं आम नागरिकों से की गई स्वच्छता की अपील को हरिद्वार जिले ने आत्मसात किया, इसका ही परिणाम रहा कि राज्य में ओडीएफ प्लस में जिले को प्रथम स्थान मिला। उन्होंने स्वजल के कर्मियों के प्रयासों की सराहना की ।

Related Posts