डांस फ्लोर पर डीजे की धुन के बीच तमंचे से हवाई फायर करने पर युवक नपा, तमंचा और कारतूस बरामद, बारात निकालने की जिम्मेदारी अब हरिद्वार पुलिस के जिम्मे

by intelliberindia
 
पथरी/हरिद्वार : सोशल मीडिया पर छाने का नशा लिए युवाओं द्वारा रील्स के माध्यम से अवैध हथियारों को लहराने सम्बन्धित शिकायतों पर सख्ती से कार्यवाही कर आरोपी युवाओं को कानून के कठघरें में खड़ा करने के सम्बन्ध में एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों पर काम करते हुए पुलिस टीम ने शादी समारोह के दौरान डांस फ्लोर पर तमंचा लहराने व दबंगई दिखाकर हवाई फायर करने पर आरोपी युवक को तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ दबोचा। घटनाक्रम 25 जून 2023 को ग्राम रायपुर दरेड़ा में सम्पन्न एक शादी समारोह का है। थाना पथरी पुलिस टीम ने 27 जून 2023 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक जातिराम को दबोचकर बरामदगी के आधार पर नियमानुसार आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। अभियुक्त को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पकड़ा गया अभियुक्त-

  • जातिराम पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम पीथपुर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार उम्र 23 वर्ष

बरामदगी

  • 01 अवैध तंमचा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर 

पुलिस टीम

  • व0उ0नि0 लोकपाल परमार
  • उ0नि0 रोहित कुमार
  • का0 राकेश नेगी

Related Posts