56
कोटद्वार । राज्य स्तरीय महिला जूनियर कबड्डी चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के अन्तिम दिन हरिद्वार की टीम ने नैनीताल की टीम को हराकर चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली है। इससे पूर्व हरिद्वार एवं उधमसिंह नगर के मध्य सेमीफाइनल मे हरिद्वार ने उधमसिंह नगर की टीम को 40-46 एवं नैनीताल ने देहरादून की टीम को 44-26 से पराजित कर फाइनल मे अपनी जगह बनाई। फाइनल मैच हरिद्वार एवं नैनीताल की टीमों के बीच हुआ । हरिद्वार ने नैनीताल की टीम को 41-21 से हराकर चैम्पियनशिप पर कब्जा कर लिया है अब हरिद्वार की टीम नेशनल चैम्पियनशिप मे भाग लेगी। मुख्य अतिथि हंस फाउंडेशन प्रभारी टेंगू भाई एवं पूर्व राज्य मंत्री एडवोकेट जसबीर राणा ने विजेता टीम हरिद्वार एवं उपविजेता टीम नैनीताल को ट्रॉफी प्रदान की गई । राज्य कबड्डी एसोसियेशन के अध्यक्ष महेश जोशी, सचिव चेतन जोशी, विवेकानंद, देवेन्द्र भट्ट, गौरव जोशी, डैफोडेल पब्लिक स्कूल के संचालन अर्जुन सिंह, नूतन बिष्ट मौजूद रहे । संचालन नरेन्द्र सिंह रौथाण ने किया।