65
कोटद्वार। श्री सिद्धबली मन्दिर समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी दिनांक 6 अप्रैल को हनुमान जयन्ती के शुभ अवसर पर मन्दिर परिसर में हनुमान जयन्ती धूमधाम से मनाई जायेगी। जिसमें रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक पवन गोदियाल एवं कविता गोदियाल मनमोहक भजन कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। साथ ही महिला मंगल दलों, कीर्तन मण्डलियों द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेगें।श्री सिद्धबली मंदिर समिति के अध्यक्ष जेपी ध्यानी ने बताया कि हनुमान जयंती 6 अप्रैल को धूमधाम से मनाई जाएगी । जिसमें प्रातः पांच बजे पिण्डी महाभिषेक होगा । सुबह 8:30 बजे महाराजा वैडिंग प्वांट से सिद्धबली मन्दिर तक बाईक से शोभायात्रा निकाली जाएगी । तत्पश्चात सुन्दरकाण्ड एवं कीर्तन मण्डलियों द्वारा शोभा यात्रा सिद्धबली पुल से मन्दिर प्रांगण तक निकाली जाएगी । प्रातः 10:30 से 3:00 बजे तक पवन गोदियाल एवं कविता गोदियाल भजन वाणी का कार्यक्रम आयोजित करेंगे ।