हंस फाउंडेशन ने लगाया स्वास्थ्य शिविर, 150 लोगों ने लिया शिविर का लाभ

by intelliberindia
 
कोटद्वार। हंस फाउंडेशन के तत्वाधान में दुर्गापुरी स्थिति एक वेडिंग प्वॉइंट में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया‌। शिविर की जानकारी देते हुए समाज सेवी गौरव जोशी ने बताया कि मातृशक्ति, वरिष्ठ वृद्धजनों एवं बच्चों की ब्लड प्रेशर की जांच, खून की जांच साथ ही नेत्र जांच कर चश्मा वितरित किया गया और 50 लोगों को ऑपरेशन के लिए हंस हॉस्पिटल सतपुली के लिए रेफर किया गया। शिविर में निशुल्क दवाइयां वितरण की गई । शिविर का 150 लोगों ने लाभ लिया । समाज सेवी गौरव जोशी ने बताया कि मई माह में सामान्य शिविर दुर्गापुर में लगाया जाएगा जिसमें ईएनटी, घुटनों, आंखो, नसों के दर्द की सफलता पूर्वक परीक्षण किया जाएगा । आयोजन स्वयंसेवकों में पूर्व महामंत्री भाजपा गौरव जोशी, आयुष त्रिपाठी, महिला मोर्चा जिला कार्यकारणी की सदस्य शिवांगी जोशी, नीमा नैनवाल, हंस से डॉ आशु मलिक, डॉ प्रदीप सिंह, मीनाक्षी, अतुल सिंह, बालम भंडारी आदि मौजूद रहे।

Related Posts