1
कोटद्वार । नगरनिगम कोटद्वार के रिफ्यूजी काॅलोनी स्थित श्री गुरुद्वारा माता बेसरी बाई में रविवार को श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज का प्रकाश गुरु पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया । इस उपलक्ष में सुबह 9 बजे से 10 बजे तक श्री सुखमणि साहब के पाठ किए गए । जिसके बाद स्त्री सत्संग द्वारा कीर्तन दीवान सजाया गया । मुख्य ग्रंथी ज्ञानी मनजीत सिंह एवं अमृतसर से स्पेशल तौर पर पहुंचे ज्ञानी अवतार सिंह के द्वारा संगत को कीर्तन द्वारा निहाल किया गया । ज्ञानी अवतार सिंह ने अपने कथा विचार के दौरान श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि श्री गुरु गोविंद सिंह ने देश और धर्म की रक्षा करते हुए अपना सर्वंश कुर्बान कर दिया था । अरदास उपरांत गुरु का लंगर अटूट बांटा गया । इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी के मुख्य सेवादार सरदार महेंद्र सिंह, बलराम भाटिया, राकेश आहूजा, राजकुमार छाबड़ा, मनोज सैनी, शिवम ठुकराल, रवि ठुकराल सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे ।