25
कोटद्वार। अपनी मां के साथ रक्षाबंधन पर्व पर नानी के घर आए पांच साल के आदित्य पुत्र देवेंद्र सिंह को गुलदार घर के आंगन से उठाकर ले गया। ग्राम प्रधान मीनाक्षी देवी ने बताया कि कोटा गांव के निवासी भारत सिंह की बेटी अर्चना का विवाह उनेरी गांव में हुआ है। रक्षाबंधन पर वह सोमवार सुबह अपने पांच साल के बेटे को लेकर अपने मायकोटा गांव आई। शाम करीब आठ बजे घर के पास घात लगाकर बैठे गुलदार ने बच्चे पर हमला कर पकड़ लिया और बच्चे को लेकर झाड़ियों में लापता हो गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तहसीलदार शालिनी मौर्य को दी। जिसके बाद पुलिस और वन विभाग के कर्मियों ने देर रात को बच्चे का शव घटनास्थल से लगभग सात सौ मीटर की दूरी पर बरामद किया।