लैंसडाउन : बुधवार को शाम लैंसडौन के कान्वेंट स्कूल मार्ग पर एक गुलदार ने दो बाइक सवारों पर हमला कर दिया और बाइक के पीछे दौड़ने लगा। सवारों ने बाइक भगाकर और हल्ला कर किसी प्रकार जान बचाई। गुलदार के हमले के कारण कान्वेंट स्कूल प्रबंधन ने बृहस्पतिवार को विद्यालय में अवकाश कर दिया। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है। बुधवार शाम करीब 7:00 बजे दो युवक बाइक पर सवार होकर छावनी परिषद कार्यालय से ऊपर की तरफ कान्वेंट स्कूल से चर्च की ओर जाने वाली सड़क पर जा रहे थे। तभी आर्मी स्कूल और कान्वेंट स्कूल के बीच अचानक जंगल से निकलकर एक गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। हमले में वे बाल-बाल बचे, इसके बाद गुलदार ने उनके पीछे दौड़ लगा दी। गुलदार को पीछे दौड़ता देख बाइक सवारों के होश उड़ गए। उन्होंने बाइक तेज दौड़ा दी और पीछे बैठे युवक ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया।
लैंसडाउन : स्कूल के निकट बाइक सवार लोगों पर गुलदार ने किया हमला
55