रेलवे स्टेशन देहरादून पर जीआरपी ने चलाया जन जागरूकता अभियान, साइबर व नशे आदि से संबंधित अपराधों के बारे मे किया गया जागरूक, यात्रा के दौरान ट्रेन मे बरती जाने वाली सावधानियों के किये गये पम्पलेट वितरित

by intelliberindia

देहरादून : पुलिस अधीक्षक जीआरपी उत्तराखंड हरिद्वार के आदेशानुसार रेलवे स्टेशन देहरादून पर महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा, साइबर अपराधों की रोकथाम तथा नशे के विरुद्ध अभियान चलाया गया। आम- जनमानस को महिला सम्बन्धी अपराधों व उनके बचाव के बारे में जानकारी दी।

थाना जीआरपी देहरादून पुलिस ने थानाध्यक्ष अशोक कुमार के निर्देशन में उपनिरीक्षक प्रवीना सिदोला एवं पुलिस टीम ने देहरादून रेलवे स्टेशन पर आमजन को जागरूक किया । साथ ही सोशल मीडिया के (फेसबुक, instagram, ट्विटर तथा व्हाट्सअप आदि) से संबंधित साइबर अपराधों से बचाव, डायल-112, साइबर हेल्पलाइन-1930, नशा उन्मूलन और उत्तराखण्ड पुलिस एप आदि के बारे में जानकारी देते हुए किसी भी प्रकार की सहायता या रेलवे स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत होने वाली अवैध गतिविधियों/मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया।

उत्तराखंड पुलिस एप्लीकेशन के अंतर्गत गौरा शक्ति माड्यूल के बारे में जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन करने हेतु जागरूक किया गया महिलाओं को अपनी समस्या को गौरा शक्ति माड्यूल के अंतर्गत दर्ज कराने हेतु जागरूक किया गया एवं ट्रेन में यात्रा करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से संबंधित पंपलेट यात्रियों में वितरित किए गए एवं ट्रेन में पंपलेट चस्पा किए गए।








Related Posts