54
लक्सर : पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड अजय कुंभार गणपतिव अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज अरुणा भारती के निर्देशानुसार आगामी विजयदशमी पर्व/ दशहरा की दृष्टिगत थानाध्यक्ष ममता गोला द्वारा थाना जीआरपी लक्सर क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले रेलवे स्टेशनों की चेकिंग की गई तथा सुनिश्चित किया कि थाना क्षेत्रन्तर्गत पडने वाले रेलवे स्टेशनों के आसपास कोई दशहरा मेले का आयोजन नहीं होता है तथा रेलवे स्टेशन इकबालपुर के निकट गन्ना चरखी के मालिको के साथ गोष्टी का आयोजन कर चरखी में कार्य करने वाले श्रमिकों का सत्यापन करने हेतु बताया गया तथा सुरक्षा के दृष्टिगत रेलवे लाइन से दूर रहने हेतु तथा रेलवे ट्रैक को कोई नुकसान नहीं पंहुचने के संबंध में बताया गया, रेलवे स्टेशन के आसपास घुमने वाले सदिंग्धो के बारे जीआरपी को सूचना देने तथा ट्रेनो मे होने वाली आपराधिक घटनाओ के अनावरण मे सहयोग की अपेक्षा की गई, कार्यक्रम के दौरान थानाध्यक्ष ममता गोला, उपनिरीक्षक प्रीति कर्णवाल, कान्स. 210 जयपाल, ग्रामीण अदिल प्रधान, अब्दूल शकुर, मगन सिंह रिजवान, मुरसलीन, जावेद, सलमान आदि मौजूद रहे।