- एसपी जीआरपी के आदेशानुसार महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के संबंध में रेलवे स्टेशन देहरादून पर रेल यात्रियों व रेलवे स्टाफ को किया गया जागरूक
देहरादून : पुलिस अधीक्षक जीआरपी, उत्तराखंड के आदेशानुसार महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने, साइबर अपराधों की रोकथाम और नशे के खिलाफ जनजागरूकता अभियान के तहत थानाध्यक्ष जीआरपी देहरादून अशोक कुमार के नेतृत्व में थाना जीआरपी देहरादून द्वारा रेलवे स्टेशन देहरादून पर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान का उद्देश्य रेल यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों को जागरूक करना था ताकि वे सुरक्षित यात्रा कर सकें और अपराधों से बच सकें.
-
महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा: महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा से संबंधित अपराधों और उनसे बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. उन्हें बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल पुलिस से संपर्क कैसे किया जाए.
-
साइबर अपराधों से बचाव: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और व्हाट्सएप आदि) से जुड़े साइबर अपराधों से बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी गई. यात्रियों को ऑनलाइन धोखाधड़ी और व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखने के बारे में जागरूक किया गया.
-
हेल्पलाइन नंबर: आपातकालीन स्थिति में संपर्क करने के लिए हेल्पलाइन नंबर – 112, 1930, 1090 आदि के बारे में बताया गया.
-
गौरा शक्ति मॉड्यूल: उत्तराखंड पुलिस ऐप के अंतर्गत ‘गौरा शक्ति मॉड्यूल’ के बारे में जानकारी देकर महिलाओं को इस पर पंजीकरण करने और अपनी समस्याओं को इस मॉड्यूल के माध्यम से दर्ज कराने के लिए प्रोत्साहित किया गया.
-
यात्रा के दौरान सावधानियां: यात्रा के दौरान यात्रियों को यें सावधानियां बरतने की सलाह दी गई:
- यदि कीमती आभूषण पहने हैं या मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो खिड़की के पास सतर्क होकर बैठें.
- ट्रेनों के दरवाजे अथवा पायदान पर बैठकर यात्रा न करें.
- एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए लिफ्ट/फुटओवर ब्रिज का इस्तेमाल करें, रेलवे ट्रैक पार न करें.
- यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करें.
- किसी भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु के दिखाई देने पर तत्काल जीआरपी अथवा आरपीएफ को सूचित करें.
अभियान के दौरान यात्रियों को ट्रेन से यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से संबंधित पंपलेट भी वितरित किए गए और ट्रेनों में चिपकाए गए. यात्रियों से उनके सुझाव भी प्राप्त किए गए और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई. जीआरपी देहरादून का यह जागरूकता अभियान रेल यात्रियों की सुरक्षा और भलाई को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. पुलिस का लक्ष्य यात्रियों को अपराधों से बचाना और उन्हें सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करना है.