65
लक्सर : जीआरपी थाना लक्सर पर वादिनी निवासी दिल्ली ने थाना आकर लिखित तहरीर देते हुए बताया कि जब वह हरिद्वार से गाजियाबाद ट्रेन न0 -14042 मसूरी एक्सप्रेस में यात्रा कर रही थी,तो ट्रेन के रेलवे स्टेशन लक्सर पहुंचने पर दो लड़कों द्वारा वादिनी को धक्का देकर उसका पर्स छीन कर भाग गए। वादिनी की तहरीर पर थाना पर मु.अ.स. संख्या -25/23 धारा -392 भादवि पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग के अनावरण के लिये पुलिस अधीक्षक रेलवेज एवं अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज के निर्देशन में थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर ममता गोला द्वारा 01 पुलिस टीम का गठन कर माल मुलजिम की तलाश हेतु जीआरपी पुलिस लक्सर द्वारा चैंकिग अभियान चलाया गया। चेंकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन लक्सर कैबिन के पास से 02 युवकों को मुकदमा उपरोक्त से संबंधित माल के साथ गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता
- आशीष पुत्र सुखबीर सिह निवासी मुण्डाखेडा कँला जनपद हरिद्वार
- राहुल पुत्र कैलाश तिवारी निवासी ग्राम राजघाट थाना राजघाट जिला ललितपुर उ.प्र.
पुलिस टीम
- थानाध्यक्ष ममता गोला
- उ.नि. रचना देवरानी
- अ.उ.नि. दलबीर सिंह
- कानि0 215 सुनील
- कानि0 41 शंकु गिरि
- कानि0 05 मुनेश
- कानि0 17 सोनू कमार