जीआरपी लक्सर ने 05 हजार रूपये चोरी करने वाले चोर को रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार

by intelliberindia
लक्सर/हरिद्वार :  थाना जीआरपी लक्सर पर 25 सितम्बर 2023 को वादी निवासी-ग्राम दाबकी कँला थाना लक्सर जनपद हरिद्वार द्वारा सूचना दी कि वह जब 25 सितम्बर 2023 ट्रेन सं.12231 चण्डीगढ एक्स. मे लक्सर से अम्बाला तक की यात्रा कर रहा था तो उसकी जेब से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 5000/ रूपये चोरी कर लिए गये हैं । इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर द्वारा वादी के दिये गये प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करते हुये थाना जीआरपी लक्सर पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर उच्चाधिकारीगणो को घटना से अवगत कराया गया । अभियोग के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड तथा अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड हरिद्वार के निर्देशानुसार थाना स्तर पर थानाध्यक्ष GRP लक्सर के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । गठित टीम द्वारा  तत्काल कार्यवाही करते हुए 25 सितम्बर 2023 को अभियुक्त अक्षय पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम-गढी दौलत थाना काँधाला जनपद शामली उ.प्र. उम्र 24 वर्ष  को चोरी गये माल के साथ रेलवे स्टेशन  लक्सर से गिरफ्तार किया है।

पुलिस टीम

  1. थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर उपनिरीक्षक ममता गोला
  2. अपर उपनिरीक्षक सुशील कुमार तिवारी
  3. है.कान्स. विजय प्रताप
  4. कान्स. विरेन्द्र कुमार
  5. कान्स. चन्द्रकिरण
  6. कान्स. मुनेश कुमार
  7. कान्स. आँचल कुमार

Related Posts