जीआरपी हरिद्वार ने मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार

by intelliberindia
हरिद्वार : थाना जीआरपी हरिद्वार ने प्रभावी सुरागरसी पतारसी कर जीआरपी ने चोरी के मोबाईल को किया बरामद। वादी निवासी- देवरिया यूपी द्वारा दी गई तहरीर बाबत स्वयं का मोबाइल अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने के संबंध मे थाना जीआरपी हरिद्वार पर -21 अगस्त 2024 को मु0अ0सं0-86/24 धारा- 303(2)BNS बनाम अज्ञात  पंजीकृत किया गया।  अभियोग का सफल अनावरण करते हुए गठित टीम द्वारा प्रभावी सुरागरसी- पतारसी करते हुए प्राप्त सूचनाओं के आधार पर दिनांक 27/03/2025 को चोरी की घटना का खुलासा करते हुए मुकदमा उपरोक्त सम्बन्धित  चोरी गए मोबाईल वीवो सहित अभि0 वासु ठाकुर को अन्तर्गत धारा-317(2)BNS मे गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त

  •  वासु ठाकुर पुत्र अवतार सिंह ठाकुर नि0- भूपतवाला थाना-  कोतवाली नगर जिला -हरिद्वार, मूल पता- मास्टर तारा सिंह नगर जिला- जालंधर,पंजाब।

पुलिस टीम

  • उपनिरीक्षक ममता गोला, थाना जीआरपी हरिद्वार 
  • का0 दीपक चौधरी, SOG जीआरपी हरिद्वार

Related Posts