54
हरिद्वार : पुलिस अधीक्षक रेलवेज अजय गणपति कुम्भार के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज अरुणा भारती के दिशा-निर्देशन में थानाध्यक्ष जीआरपी हरिद्वार अनुज सिंह के नेतृत्व मे टीम द्वारा सोमवार को चैकिंग के दौरान अभियुक्त राजू पुत्र श्रवण सिंह निवासी- थाना सदर जिला जालंधर, पंजाब हाल निवासी अस्थाई झुग्गी निकट श्री सिंह सभा गुरुद्वारे, थाना कोतवाली नगर जिला हरिद्वार को 42 पव्वे अवैध देशी शराब पिकनिक मसालेदार, रेलपटरी के पास हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम
- उप निरीक्षक विनय मित्तल थाना जीआरपी हरिद्वार
- कानि0 97 महेश कुमार थाना जीआरपी हरिद्वार
- कानि आरपीएफ पोस्ट हरिद्वार।